Big Boss Big Idea: Complete Circle Wealth के Managing Partner, Kshitij Mahajan ने Jagran Business की Research Head, Vivek Mittal के साथ Portfolio के लिए कितना रिर्टन मिलना सही? इस बारें में बातचीत की। सेक्टर के हिसाब से अच्छी कंपनियां चुनने पर फोकस कैसे करें? कंपनियों को रिव्यू करते समय Investors को किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? साल 2023 में कहां करें Investment, जिससे निवेशकों को हो सकता है अच्छा मुनाफा? उन्होंने Market से जुड़े और भी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, जो कि Investors के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Kshitij Mahajan ने बताया कि, हर कंपनी के काम करने की अपनी philosophy होती है। कंपनी की Quality of Management पर ध्यान रखते हैं। वहीं Investment से पहले कई parameters पर ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि, ग्रोथ और इनोवेशन करने वाली कंपनियों पर फोकस करें। कंपनी ने रिसर्च के बाद करीब 70 कंपनियों को चुना है। ITC, TCS, M&M और Tata Motors जैसे कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -
https://bit.ly/3mLuIxC. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account
5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें -
https://bit.ly/3b1BKeX