Big Boss, Big Idea के नये एपिसोड में बताया गया कि ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए, जिसने लगातार ग्रोथ दिखाई हो, वहीं शेयर मार्केट में निवेश को लेकर हर किसी के मन में ये डर रहता है कि कहीं मार्केट गिर न जाये। मार्केट की अस्थिरता में अक्सर निवेशकों को काफी नुकसान सहना पड़ता है। ऐसे में मार्केट की अस्थिरता के पीछे क्या कारण है व कैसे उसे संभाला जाये, इन सब सवालों पर चर्चा करने के लिए हमारे बीच उपस्थित हैं Alchemy Capital Management के Co-Founder, CEO, Director और CIO Hiren Ved।
शेयर्स खरीदने से पहले आपको शेयर मार्केट का और यहां काम करने के तरीके का ज्ञान होना आवश्यक है। मार्केट के काम करने के तरीके के साथ साथ इसमें कैसे और कब इन्वेस्ट किया जाए और कैसी कंपनी में पैसे लगाना चाहिए कि जिससे मुनाफा कमा सकते है। इस सबकी जानकारी इस वीडियो में शामिल है। बताया गया कि जब आपको ये भरोसा हो जाए कि आप शेयर मार्केट में सटीक और बेहतर जानकारी हासिल कर चुके हैं तभी इसमें निवेश करने के लिए कदम को आगे बढ़ाए। इस वीडियो में बताया गया कि जैसे जैसे आपका इस क्षेत्र में ज्ञान और एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने का जोख़िम उठा सकते हैं। कंपनी का ग्रोथ ग्राफ देखकर ही आप उसपर भरोसा करें और उसमें अपनी पूंजी लगाने का रिस्क उठाए।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -
https://bit.ly/3mLuIxCDJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account
5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें -
https://bit.ly/3b1BKeX