Big Boss, Big Idea के नये एपिसोड के बातचीत में Paytm Money के Whole time Director and CEO Varun Sridhar मौजूद रहे। Jagran Business की Consulting Editor Geetu Moza के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि खुदरा निवेशकों को पैसे बनाने के अवसर को भुनाने में काफी आसानी होगी, क्योंकि वे Paytm Money के जरिए तेजी से आगे बढ़ रही कंपनियों के IPO के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।
Varun Sridhar से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कंपनी ने IPO अप्लीकेशन के प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल और सहज बनाया है। इससे खुदरा निवेशक आसानी से पब्लिक ऑफर के लिए अप्लाई कर पाएंगे और यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स जोड़ पाएंगे। इन सारे विषयों की पूरी जानकारी इस वीडियो में शामिल है।
इस वीडियो में बताया गया कि भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में कैपिटल मार्केट में प्रवेश की इच्छा जाग रही है। अब ज्यादा संख्या में कंपनियां पब्लिक लिस्टिंग के जरिए धन जुटाना चाह रही हैं। इसी तरह निवेशक भी अपने पोर्टफोलियो को और व्यापक बनाने की कोशिशों में लगे हैं । बताया गया है कि इससे बड़ा अवसर पैदा हुआ है और कंपनी अपने देश के लोगों के लिए इस प्रोसेस को अधिक एक्सेसेबल बनाने में लगी है। इस वीडियो में बताया गया है कि अभी तक Mutual Fund में कारोबार करने वाली कंपनी अब पूरी तरह से एक Share Broking Firm बन जाएगी। Paytm में धन प्रबंधन और वित्तीय सेवा के जिस तरह के समाधानों पर काम किया जा रहा है । उससे लाखों भारतीयों की जिंदगी बदल रही है और यह विश्व स्तर पर भी प्रासंगिक है।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां #investing न तो सिर्फ #easy है पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -
https://bit.ly/3mLuIxC