Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ से हुए दर्दनाक हादसे में 121 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इस मामले में हर दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं। अब भोले बाबा के अधिवक्ता एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। एपी सिंह ने रविवार को साजिश होने का गंभीर आरोप लगाया। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एपी सिंह ने बताया कि सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले स्प्रे से भरे डिब्बे खोले, जिससे भगदड़ मची। भोले बाबा (सूरजपाल) की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करने वालों ने इसे अंजाम दिया।