BSEB 10th Result 2020 Topper list: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड के मुताबिक, कुल 14 लाख 94 हजार 71 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं। 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ये है टॉपर की लिस्ट….
हिमांशु राज, कुल अंक (481), दुर्गेश कुमार, कुल अंक (480)
शुभम, कुमार, कुल अंक (478)
राजवीर, कुल अंक (478)
जूली कुमारी, कुल अंक (478)
सन्नू कुमार, कुल अंक (477)
मुन्ना कुमार, कुल अंक (477)
नवनीत कुमार, कुल अंक (477)
रंजीत कुमार गुप्ता, कुल अंक (476)
अंकित राज, कुल अंक (475)
रोहतास के जनता हाईस्कूल टेनुआज के हिमांशु राज ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर 478 अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी हैं।