Bihar Board 10th Topper: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार रोहतास जिले के हिमांशु राज बिहार टॉपर बने हैं। हिमांशु को कुल 478 अंक मिले हैं। वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुअज के विद्यार्थी हैं। हिमांशु राज ने 96.2 फीसदी अंक के साथ परीक्षा में टॉप किया है। हिमांशु राज ने इंटरव्यू में बताया कि हालांकि मैं शीर्ष 5 में जगह बनाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन शीर्ष स्थान हासिल करना मेरे लिए आश्चर्यजनक था। मुझे लग रहा है कि मैंने दुनिया को जीत ली है। हिमांशु के पिता सुभाष सिंह एक सब्जी वाले हैं और उनकी माँ गृहिणी हैं। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया। हिमांशु ने कहा कि मैंने नियमित रूप से 13 घंटे से अधिक समय तक पढ़ाई करता था। मेरे माता-पिता और मेरे भाई-बहनों ने हमेशा मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे सारी चीज़ें प्रदान की। अपनी सुख-सुविधाओं का त्याग किया ताकि मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकूं। अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए, हिमांशु ने इंटरमीडिएट में विज्ञान स्ट्रीम चुनने का फैसला किया है। हिमांशु राज ने कहा कि फिर मैं बीटेक करने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश पाने की कोशिश करूंगा।