Bihar Floods : बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया है। आज, 28 जुलाई को भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के ज़्यादातर ज़िलों में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। ख़ासकर, उत्तरी बिहार में दक्षिणी बिहार के मुकाबले ज्यादा वर्षा हो सकती है। विभाग ने कुछ ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन इलाक़ों में भारी बारिश की आशंका है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।