Bihar Land Survey 2024: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वेक्षण को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, “जमीन मालिकों और बाहर रहने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए फिलहाल सरकार इस सर्वे को तीन महीने के लिए स्थगित करने जा रही है। लोगों को कागजात ढूंढने में परेशानी हो रही है। जनता को कष्ट हो रहा था तो जनप्रतिनिध को भी कष्ट हुआ तो हमने भी एक फैसला लिया है। एक-दो दिन में पत्र निकाल देंगे कि अभी तीन महीने कागजात ढूंढने और कागज तैयार करने का पहले समय देंगे। उसके बाद सर्वे का डिक्लेरेशन स्टार्ट करेंगे।”