Bihar News: नितीश कुमार के गठबंधन खत्म कर दुबारा से बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज चल रही है। तेजस्वी यादव और लालू यादव दोनों ने गांधी मैदान से जन विश्वास रैली के दौरान नितीश कुमार पर जमकर हमला बोला है औऱ इमें भी लालू यादव के बयान ने ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। रैली में लालू यादव ने कहा कि, ‘जब वह पहली बार यहां से निकले थे, तो हमने उन्हें गाली नहीं दिया था, उनको सिर्फ यही कहा था कि वो पलटू राम हैं। उन्हें नहीं पलटना चाहिए था।’