Bihar News : राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू सांसद संजय कुमार झा के बयान पर निशाना साधा। झा ने आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, "हम जब 17 महीने सत्ता में रहे तभी तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई थी। उनके (NDA) कार्यकाल में ऐसा क्यों नहीं हुआ? नौटंकी तो वे लोग कर रहे हैं। इसे (आरक्षण को) नवीं अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा है? जो आज बयान दे रहे हैं वही तो मेरे साथ बैठकर आरक्षण की घोषणा कर रहे थे... 5 लाख नौकरी उसी दौरान (RJD-JDU के कार्यकाल के दौरान) मिला... खेल नीति, शिक्षा नीति उसी दौरान बनी... यह लोग (NDA) नाकारात्मक लोग हैं।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…