Bihar Violence : नालंदा में रामनवमी के अगले दिन जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद अब स्थिति कंट्रोल में नजर आ रही है। बीते दिन यानी 4 अप्रैल को शहर की दुकानें खुलीं तो लोगों ने रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी की। इसके साथ ही प्रशासन ने सासाराम में भी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया है। प्रशासन आज इंटरनेट सेवा बहाल करने पर भी फैसला कर सकती है।
आपको बता दें कि रामनवमी के अगले दिन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में जिला प्रशासन ने अब तक 15 प्राथमिकी दर्ज करने के साथ 130 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है। धारा 144 को लेकर जिले में इंटरनेट सेवा बंद है। प्रशासन आज इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर फैसला कर सकती है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…