Bird Flu Outbreak: केरल में बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित किया गया, बंगलुरु में चिकन शॉप बंद – Watch video

Publish Date: 07 Jan, 2021 |
 

Bird Flu Outbreak: कोरोना महामारी के बीच भारत में नया खतरा बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। देश के कई में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। Rajasthan, Madhya Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh और Kerala में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच केरल सरकार ने बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा में कई सारे बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर और कर्नाटक के बंगलुरु में चिकन और अंडे की दुकाने बंद रहेंगी। बर्ड फ्लू के चलते हरियाण में 1 लाख से ज्‍यादा मुर्गियों की मौत हो गई है।

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मछली, मुर्गे, अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पोंग बांध झील में प्रवासी पक्षियों मृत पाए गए। जांच के बाद पता चला है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। वहीं राजस्थान में भी कई जिलों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं।

 भारत पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू के कारण कई कौओं की असमान्य मौतें हो गईं। जांच में कौओं के अंदर एवियन इंफ्लुएंजा होने की पुष्टि की गई है। राजय सरकारों ने अलर्ट जारी करने के साथ स्थिति पर काबू पाने के कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं बिहार, झारखंड में अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि, इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी मनुष्य भी प्रभावित हो सकते है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept