BJP Leader Shivraj Singh Chouhan: झारखंड मुक्ति मोर्चा में घमासान मचा हुआ है। चंपई सोरेन की तरफ से बगावत के स्वर उठ रहे हैं जिसको लेकर विपक्षी दलों की निगाहें झारखंड पर बनी हुई हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘जिस तरह से उन्हें (चंपई सोरेन) अपमानित किया। किसी कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया जाता है। उन्होंने खुद अपने दर्द को बयां किया है। हेमंत सोरेन अहंकार से भरे हुए हैं। यही व्यवहार उन्होंने सीता जी के साथ किया था। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हेमंत सोरेन ने ठगा नहीं, केवल खुद सत्ता में बने रहने के लिए दूसरों को अपमानित करते हैं।’’ इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...
Muslim Caste Census: Cabinet Approves Caste-Wise Census Including Muslim Communities ...
Delhi में महिलाओं को नहीं मिलेंगे एक बार में पूरे 2500 रुपये, बनाया ...
Nishikant Dubey पर होगा तगड़ा एक्शन Supreme Court पर की थी टिप्पणी ...
Delhi Mayor Elections: AAP Steps Out Of The Race To Let BJP Take Charge of ...