Noida Thar Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने आजकल के युवाओं के सिर पर वायरल होने का भूत सवार हो चुका है। जिसके चलते युवा कुछ भी उलटा सीधा करते हउए नजर आ रहे हैं। ताजा वायरल हो रही वीडियों में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक युवक खतरनाक तरीके से कार चला रहा है और स्टंट को अंजाम दे रहा है। बीते कुछ समय में नोएडा में इस तरह की घटनाओं के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वीडियो में जिस तरह से गाड़ी चलाई जा रही है उसकी वजह लोगों की जान भी जा सकती थी। हालांकि रील वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और कार्यावाई करते हुए पुलिस ने 35 हजार का चालान काटा है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियों महज 6 सेकेंड का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थार कार को बड़े ही खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा है। राह चलते लोगों को डाराया जा रहा है वो भी सिर्फ रील बनाने के लिए। ऐसे में हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। वीडियो में दिखाई दे रही थार पर गुर्जर लिखा हुआ है और गाड़ी का नंबर HR30z4504 है। मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के आस पास का है।
#AajKaNoida
In Sector 126 of #Noida, a black Thar's dangerous stunts near Amity University sparked outrage as a #viralvideo circulated. Pedestrians feared for their safety as the car careened recklessly. Noida Police swiftly fined the car owner Rs 35,000 for traffic violations. pic.twitter.com/9uA1xhMAV6
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और कार्यवाई करते हउए पुलिस की तरफ से गाड़ी पर 35 हजार रुपए का चालान किया गया है। इसके साथ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के सामने आने के बाद डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि निजी विश्वविद्यालय के आसपास लगातार स्टंट और मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया है गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। साथ ही मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।
Weather Update : यूपी, दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी ...
Viral Video: Noida Woman Blames Swiggy for Biryani Mix-Up During Navratri ...
Noida में फुटपाथ पर बैठे लोगों पर Lamborghini चढ़ाई, ड्राइवर बोला, कोई मरा ...
Mumbai Fire Breaking : मुंबई में 13 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, सुरक्षा ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत