Bramayugam Movie OTT Release : अगर आपको हॉरर मूवीज देखना पसंद है तो इन दिनों सिनेमाघरों में एक जबरदस्त फिल्म लगी हुई है। ममूटी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भ्रमयुगम' लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हॉरर फिल्म होने के नाते यह फिल्म लोगों को डराने में सफल साबित हुई है। फिल्म को सिर्फ एक भाषा मलयालम में रिलीज किया गया है इसके बावजूद थिएटर्स में यह छा गई है। 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'भ्रमयुगम' अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है। आईए जानते हैं इस फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने का बिजनेस किया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो, ममूटी की फिल्म ने रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा की 'ईगल' जैसी बड़ी फिल्में पर्दे पर होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 'भ्रमयुगम' ने पहले दिन करीब 3.1 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 2.45 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया। चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े के अनुसार फिल्म ने अब तक 3.90 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने रविवार के दिन सबसे अधिक कमाई की है और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 12.80 करोड़ रुपए की कमाई की है।
#Bramayugam Streaming Rights Bagged by Sony LIV.
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) February 18, 2024
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स को राइट्स सोनी लिव ने खरीदा है। ओटीटी रिलीज की डेट अभी सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज की जाएगी। नियमों के अनुसार, किसी भी फिल्म के सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म में अर्जुन अशोकन और मामूट्टी लीड में है। फिल्म को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत