Brigadier (Retd) Gautam Ganguly Podcast: Jagran TV ने Brig. (Retd) Gautam Ganguly से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और मणिपुर की हिंसा के बारे में बात की। साथ की उन्होंने चीन के बारे में भी खुल कर बताया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की मौजूदा सरकार भारत में अशांति फैलाना चाहती है। वहीं मणिपुर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की असली वजह देश के बाहर हैं। ब्रिगेडियर गौतम गांगुली से ऐसी ही खास बातें जानने के लिए देखें ये वीडियो...