Bulldozer in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। जिला प्रशासन खरगोन के मोहन टाकीज इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंचा और उनके मकान गिरा दिए। शहर के संवेदनशील क्षेत्र मानें जाने वाले छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सरकार के अधिकारी वहां बुलडोजर लेकर पहुंचे और हिंसा करने वाले आरोपियों के मकानों को ढाह दिया।
वहीं इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका आगे कहा रामनवमी के अवसर पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। इस घटना को अंजाम देने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जा रहा है और कड़ी कार्यवाही होने का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़िये:
कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, मामू का बुलडोजर बलात्कार करने वालों पर और बलात्कारियों का साथ देने वालों पर नहीं चलता। केवल शक्ल देखकर बुलडोजर चलाए जाते हैं।
मामू का बुलडोज़र बलात्कार करने वालों पर और बलात्कारियों को सहयोग देने वालों पर नहीं चलता। केवल शक्ल देख कर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं। @INCMP @ChouhanShivraj https://t.co/eGoD9YN5Lm
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 11, 2022
आपको बता दें कि 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी। हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे। इस घटना में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
Weather Update: Heavy Rain Lashes Delhi-NCR and Madhya Pradesh, Causes Massive Disruption ...
Gwalior Accident : ग्वालियर में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को ...
Road Accident : MP के Jhabua में बड़ा हादसा, शादी समारोह से ...
Madhya Pradesh: Sagar में शादी से पहले BF संग भाग गई लड़की, मचा ...