Indian Air Force: गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस में दो दिन के भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम आज से शुरू हो चुका है। ये कार्यक्रम 25 और 26 सितंबर को तक चलेगा। भारत ड्रोन शक्ति 2023 कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के चीफ वीआर चौधरी भी मौजूद रहे। इन सभी की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना को 56 सी 295 विमान सौंपे गए। इन 56 विमानों से भारतीय वायुसेना की ताकत में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूरे विधिविधानस से उसकी पूजा की और विमान पर ओम का निशान बनाया ।
इस विमान के भारतीय वायुसेना में जुड़ने से ताकत में बड़ा इजाफा होने वाला है। ये विमान 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विमान 11 घंटे तक उड़ सकता है। सैनिकों और साजो-सामान को तेजी से पहुंचाने के लिए रियर रैंप डोर से लैस है विमान। इस नए परिवहन विमान की 5 से 10 टन क्षमता है। सी-295 विमानों के वायुसेना में शामिल होने के बाद सैन्य सामान लाना-ले जाना और सुविधाजनक और आसान हो जाएगा।