Mohammed Shami Latest News : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट से उन्हें बड़ा झटका लगा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी से अलग रह रही पत्नी हसीन को हर महीने 4 लाख रुपये रखरखाव खर्च देने के आदेश दिए हैं। शमी पहले अपनी पत्नी को 1.30 लाख रुपया प्रति महीना देते थे, लेकिन अब उन्हें 4 लाख रुपये प्रति महीना देना होगा। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आते ही फैंस ने गुहार लगाई कि शमी के साथ अन्याय हो रहा है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को पिछले सात सालों का बकाया गुजारा भत्ता चुकाने का निर्देश दिया है। यह आदेश जस्टिस अजय मुखर्जी ने हसीन जहां की याचिका पर दिया। दरअसल, 2023 में एक जिला सत्र न्यायालय ने शमी को पत्नी को ₹50,000 और बेटी को ₹80,000 प्रति माह देने का आदेश दिया था। हसीन जहां ने इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था, क्योंकि उन्होंने पहले ₹7 लाख प्रति माह गुजारा भत्ता मांगा था। अब हाई कोर्ट ने शमी को पिछले सात साल से ₹4 लाख प्रति माह जोड़कर देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, निचली अदालत को 6 महीने में इस मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।
मार्च 2018 में अपनी शादी के चार साल बाद, मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में उनके और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके अलावा, हसीन जहां ने शमी पर दहेज उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। हसीन जहां का यह भी कहना था कि शमी ने उनके और उनके परिवार के खर्चों की वित्तीय जिम्मेदारी उठाना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह विवाद तब से लगातार सुर्खियों में रहा है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत