Maruti Suzuki
सबसे पहले हम बात करते हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की, जिसने साल-दर-साल के आधार पर 21 फीसद की वृद्धि दर्ज की है पिछले महीने 1,13,033 वाहनों की बिक्री की है, अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 93,173 यूनिट्स का रहा था। वहीं जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 97,768 यूनिट्स का रहा था, तो साल दर साल और महीने दर महीने बिक्री में आप बढ़ोतरी देख सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड एंट्री-लेवल मॉडल्स Alto और S-Presso की रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने अगस्त महीने में अपनी पेट्रोल एस-क्रॉस को लॉन्च करके अपनी BS6 लाइनअप भी पूरी कर ली है। आने वाले महीनों में कंपनी फेसलिफ्ट स्विफ्ट और नई Celerio को भी लॉन्च करने जा रही है।
Hyundai India
दूसरे नंबर पर Hyundai ने अगस्त महीने में साल-दर-साल 19.9 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 45,809 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 38,505 यूनिट्स का रहा था और जुलाई 2020 में कंपनी ने 38,200 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी के डायरेक्टर सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस, तरुण गर्ग ने verna फेसलिफ्ट, ग्रैंड i10 Nios और Aura के अलावा हाल ही में लॉन्च हुई Venue iMT को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया को जिम्मेदार बताया है। इसके अलावा नई Creta को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
Tata Motors
तीसरे स्थान पर Tata Motors ने साल-दर-साल के आधार पर सबसे ज्यादा 154 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। कंपनी ने अगस्त महीने में 18,580 कारों की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 7,316 यूनिट्स का रहा था। जुलाई 2020 में कंपनी ने 15,012 कारों की बिक्री की थी।
Mahindra & Mahindra
चौथे स्थान पर Mahindra ने भी जुलाई महीने में साल-दर-साल के आधार पर 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है और कंपनी ने पिछले महीने 13,651 यूनिट्स की बिक्री की हैं। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 13,147 यूनिट्स का रहा है। वहीं, जुलाई 2020 में कंपनी ने 10,904 कारें बेची हैं।
Kia Motors
पांचवे स्थान पर Kia Motors को भारत में एक साल पूरा हो चुका है और कंपनी ने एक साल के अंदर सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनियों की सूची में 5वां स्थान हासिल कर लिया है। कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,853 यूनिट्स की बिक्री की है। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 6,236 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जुलाई 2020 में कंपनी ने 8,502 कारों की ही बिक्री की थी।
Renault India
और आखिरी छठे स्थान पर भारतीय बाजार में Renault ने भी साल-दर-साल के आधार पर 41.3 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 8,060 यूनिट्स की बिक्री की है। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 5,704 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जुलाई 2020 में कंपनी ने 6,422 कारों की बिक्री की थी। कंपनी को इन ऊंचाईयों पर पहुचाने का सबसे बड़ा हाथ सब-4 मीटर, 7-सीटर Triber MPV का रहा है।