Car Viral Video: आमतौर पर किसी का वाहन खराब हो जाता है तो वह उसे रिपेयर कराता या किसी कबाड़ी वाले को बेच देता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार का सभी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस कार की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान इस यात्रा में कई लोगों शामिल हुए। कार के अंतिम संस्कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वारयल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस अंतिम संस्कार में लगभग 1,500 लोग शामिल हुए। कार को पूरे रीति-रिवाज के साथ दफनाया गया। इस अंतिम संस्कार का आयोजन गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तालुका के पदारशिंगा गांव में रहने वाले संजय पोलारा और उनके परिवार ने किया। इस अंतिम यात्र में संतों और आध्यात्मिक नेता भी शामिल हैं।
कार को दफनाने का वीडियो सोशल मीडियो के एक्स प्लेटफॉर्म पर Vikash Mohta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘'लकी' कार को कबाड़ में देने की बजाय दफनाया: मालिक ने भोज और विधि-विधान से विदाई दी, 4 लाख रुपए खर्च किए....!! गुजरात, गाड़ी केवल एक साधन नहीं बल्कि इमोशन भी है। एक शख्स ने अपनी सालों पुरानी कार का अंतिम संस्कार किया है। कहा कि कार लकी थी तो उसे बेचना नहीं चाहता है। इसलिए अपने ही खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया मामला गुजरात के अमरेली का है। इतना ही नहीं, कार के मालिक संजय पोलरा ने इस मौके पर एक बड़ा प्रोग्राम भी किया और आसपास के लोगों को खाना भी खिलाया..!!’’ इसे अभी तक 8,077 लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “यह कहानी दिखाती है कि कुछ चीज़ें सिर्फ उपयोगी नहीं होतीं, बल्कि इमोशन और यादों से जुड़ी होती हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “यह कलयुग है सब यहां कुछ भी हो सकता है कुछ भी कर सकते हैं लोग।”
'लकी' कार को कबाड़ में देने की बजाय दफनाया:
मालिक ने भोज और विधि-विधान से विदाई दी, 4 लाख रुपए खर्च किए....!!
गुजरात...
गाड़ी केवल एक साधन नहीं बल्कि इमोशन भी है. एक शख्स ने अपनी सालों पुरानी कार का अंतिम संस्कार किया है. कहा कि कार लकी थी तो उसे बेचना नहीं चाहता है. इसलिए अपने… pic.twitter.com/1qNcRgFYlH
संजय पोलारा और उनके परिवार ने 12 साल पहले एक कार खरीदी थी। यह कार इस परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली है। इसलिए इस गाड़ी को बेचने से अच्छा इस परिवार ने इस कार को अपने खेत में दफना दिया। कार के पर गुलाब की पंखुड़ियां कार पर बरसाईं गईं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...
Raj Thackeray News : Rahil Sheikh ने क्या किया.. लड़की ने सब बता ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत