TMC के नेता Vinay Mishra के ठिकानों पर CBI की छापेमारी- Watch Video

Publish Date: 31 Dec, 2020 |
 

West Bengal में अगले साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज (31 दिसंबर) सीबीआई ने कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के घर छापा मारा है। बता दें ये छापेमारी जानवरों के तस्करी घोटाले को लेकर की गई है।

CBI की तरफ से लगातार विनय मिश्रा को नोटिस भेजा जा रहा था। लेकिन विनय ने नजरअंदाज किया। विनय को टीएमसी के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बेहद करीबी माना जाता है। विनय के दो ठिकानों पर जानवरों की तस्करी और एक जगह पर कोयले की चोरी के मामले में छापेमारी की। मिश्रा के खिलाफ लुक आउट का नोटिस जारी कर दिया गया है। 

इसपर बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल के एक पावर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइपों के यहां हलचल, प्रदेश में चर्चा का विषय है!'


 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept