Celebrity Chit Chat: मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) का जन्म 1 दिसंबर 1980 में हुआ था। कैफ एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर (a former Indian cricketer) हैं, जिन्होंने टेस्ट (test) और एकदिवसीय मैच (ODIs) खेले हैं। उन्होंने अंडर -19 स्तर ( India national under-19 cricket team) पर अपने प्रदर्शन के बल पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी, जहाँ उन्होंने 2000 में अंडर -19 विश्व कप में जीत के लिए भारत की राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की। बता दें कि मोहम्मद कैफ 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। कैफ की Personal life की बात करें तो इनका जन्म 1 दिसंबर 1980 को इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश ( Allahabad, Uttar Pradesh, India), में एक middle class family में हुआ था। उन्होंने ग्रीन पार्क हॉस्टल Green Park Hostel), कानपुर से अपना करियर शुरू किया। उनके पिता मोहम्मद तारिफ अंसारी रेलवे क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेले। उनके भाई मोहम्मद सैफ मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम ( Railways cricket team and the Uttar Pradesh cricket team) के लिए खेलते हैं। कैफ ने नोएडा की पत्रकार पूजा यादव से शादी की है। दोनों ने 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। अब इनकी Coaching career की बात करें तो फरवरी 2017 में, गुजरात लायंस (Gujarat Lions) ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ब्रैड हॉज (Brad Hodge) के कैफ सहायक कोच (Kaif assistant coach) का नाम दिया। उन्हें 2019 इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न ( 2017 Indian Premier League) के लिए दिल्ली कैपिटल ( Delhi Capitals) के सहायक कोच के रूप में नामित किया गया था। आज के इस वीडियो में इनसे Sakshi Mandwal कुछ बात-चीत करेंगी । देखें वीडियो।