Chitrangada Singh interview: इस Video में हम आपकी मुलाकात Chitrangada Singh से कराने जा रहे हैं। Chitrangada Singh किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने ने अपने फर्श से लेकर अर्श तक के सफर के बारे में खुलकर बात की है। Chitrangada Singh की Bollywood में Debut से लेकर कोरोना काल के दौरान आ रही मुशिकलों के बारे में उन्होंने अपनी राय रखी है। बात की जाए Chitrangada Singh के करियर के बारे में तो उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल फिल्म में भी अपना डेब्यू किया है। Chitrangada ने अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘हज़ारों ख्वाइशें ऐसी’, ‘सॉरी भाई!’, ‘देसी बॉयज’, ‘जोकर’, ‘अनजान’, ‘गब्बर इस बैक’, ‘मुन्ना माईकल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’, ‘बाज़ार’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है। Chitrangada Singh ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मेरठ से संपंन की है। उन्होंने होम साइंस से स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से संपन्न की है। पढ़ाई खत्म होने के बाद Chitrangada ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी किया। दर्शकों और निर्देशकों का पहली बार ध्यान उनपर गुलजार के वीडियो सांग सनसेट से गया। उसके बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक निर्देशक सुधीर कुमार ने साल 2003 में फिल्म हज़ारों ख्वाइशें ऐसी में दिया। Chitrangada Singh के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए हमारी ये खास Video..