Gutta Jwala Interview : इस Video में हम आपकी मुलाकात Jwala Gutta से कराने जा रहे हैं। Jwala Gutta किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने ने अपने फर्श से अर्श तक के सफर के बारे में खुलकर बात की है। Commonwealth Games में भारत को गोल्ड दिलाने वाली युगल जोड़ी में से एक Jwala Gutta की गिनती भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ियों में होती है। 1990 के दशक में उन्होंने मिक्स्ड और महिला युगल दोनों में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गुट्टा ने 2009 के सुपरसीरीज मास्टर्स फाइनल में रजत और 2011 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य सहित बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर कई टूर्नामेंट में पदक जीते हैं। 10 साल की उम्र से ही Jwala Gutta ने एस.एम. आरिफ से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। एस.एम. आरिफ भारत के जाने माने खेल प्रशिक्षक हैं जिन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पहली बार 13 साल की उम्र में उन्होंने मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी। साल 2000 में Jwala Gutta ने 17 साल की उम्र में जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती। अपने इस सफर में उन्होंने सब देखा है। मैदान पर बाएं हाथ से तेज-तर्रार शॉट लगाने वाली ज्वाला निजी जिंदगी में भी काफी तेज और चर्चाओं में छाई रहती हैं। Jwala ने 2005 में बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की थी, 29 जून 2011 को उन्होंने अपने पति पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से तलाक लिया है। चेतन आनंद भी एक बेहतरीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। आज के इस वीडियो में इनसे Jwala Gutta कुछ बात-चीत करेंगी । देखें वीडियो।