Celebrity Chit Chat With Papon: New Song ‘Khidki’ के बारें में जानें दिलचस्प बातें- Watch Video

Publish Date: 28 Oct, 2020 |
 

Celebrity Chit Chat With Papon: प्लेबैक सिंगर, कंपोज़र और इंस्ट्रूमेंटलिस्ट Angraj Mahant यानि Papon आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बर्फ़ी के क्यों और बेफिक्रे के लबों का कबूतर जैसे हिट गानों से बॉलीवुड करियर शुरू किया था और आज जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। संगीतकारों के परिवार में जन्म लेने वाले Papon के बारे में सबने यही सोचा कि वो भी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन, Dainik Jagran की र्नलिस्ट साक्षी से बातचीत में, Papon ने बताया कि कॉलेज के दिनों में उनकी ख़्वाहिश थी कि वो आर्किटेक्ट बनें। मोह मोह के धागे जैसे बेहद लोकप्रिय गाने को आवाज़ देने वाले Papon ने अपना नया song khidki के बारे में भी बताया। इस वीडियो में और क्या बात-चीत होती है ये जानने के लिए देखें ये वीडियो। 

 

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept