छत्तीसगढ़ में भिलाई के इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने एक नयी तकनीक पर काम कर बोन कंडक्शन उपकरण तैयार किया है. इस उपकरण की खास बात ये है की इससे श्रवण बाधित आसपास की ध्वनि को सामान्य तौर पर सुन सकेंगे. ये छोटे आकर का है और कलाई पर पहना जा सकता है जिससे इसका संपर्क हड्डियों से रहे. यहां तक की फौजियों को भी इससे बहुत फायदा हो होगा. इसकी खास बात ये भी है की अमेरिका में इस तकनीक से तैयार उपकरण जहां काफी महंगे हैं, यह मशीन बाजार में मात्र हजार रुपये में उपलब्ध होगी। छात्रों ने इसका पेटेंट भी करा लिया है. आईये सुनते हैं क्या कहना है इन छात्रों का.