CSK vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 183 रन बनाए, जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और सीएसके को 158 रनों पर ही रोक दिया। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है, जिससे आईपीएल 2025 में उनका विजयी रथ जारी है। वहीं, सीएसके के लिए यह लगातार तीसरी हार है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी से भी शिकस्त मिली थी। दिल्ली के बेहतरीन खेल के आगे सीएसके की चुनौती फीकी पड़ गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत लड़खड़ा गई और 74 रनों के स्कोर तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद विजय शंकर और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, धोनी ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का जड़ा।
दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, विपराज निगम ने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में चेन्नई का शीर्ष क्रम एक बार फिर विफल रहा। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे शिवम दुबे ने 18 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे 13, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 और रचिन रवींद्र सिर्फ 3 रन ही बना सके। शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने से मध्यक्रम पर दबाव आ गया, जिसे विजय शंकर और धोनी भी कम नहीं कर सके।
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी और इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी निराश हैं, और यह निराशा उनके मैच के बाद दिए गए बयान में साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ मैच उनकी टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। गायकवाड़ ने आगे कहा कि उनकी टीम पिछले तीन मैचों से बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों ही विभागों में विफल रही है, जबकि खिलाड़ी पूरी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से पावरप्ले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी को टीम के लिए चिंता का विषय बताया। उनकी बातों से टीम की मौजूदा मुश्किलों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स का बेड़ा गर्क, क्या प्लेऑफ में जगह ...
MI vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में किसका पलड़ा ...
IPL 2025 : लखनऊ और चेन्नई का आज होगा आमना-सामना, जानें हेड टू ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत