Chennai Viral Video: सोशल मीडिया पर बीते दिन से चेन्नई का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियों में एक विदेशी नागरिक शर्टलैस होकर सड़को पर दैड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ साथ उसने कुछ लोगों को काटने की कोशिश भी की। विदेशी नागरिक की इस हरकत की वजह से वहां मौजूद लोग काफी डर गए। मिली जानकारी के अनुसार कई बार लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। कुछ समय बाद पुलिस को इस बात की सूचना मिली और वहां पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया गया।
Kalesh b/w Intoxicated British Navy Official and Police Officers on Chennai Roads
pic.twitter.com/X7ANukYYg3
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में जो विदेशी नागरिक दिख रहा है वो ब्रिटेन का बताया जा रहा है, वीडियो के कैप्शन को पढ़ने पर पता चलता है। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना चेन्नई के रोयापेट्टा इलाके की है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विदेशी नागरिक पागलों की तरह नशे की हालत में धुत सड़कों पर दौड़ रहा है। इसी बीच उसने अपनी शर्ट भी उतार कर फेंक दी और लोगों को काटने की कोशिश की।
#drunk #British navy official run half-naked in #chennai and #bite street dwellers. This guy admires Suarez ! #WhatsWrongWithIndia pic.twitter.com/40fhZqNJvg
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीदेशी नागरिकों का पूरा ग्रुप ही नशे में था और उनके पास शराब की बोतले भी थीं। बाद में ग्रुप के बाकि लोगों ने भी युवक को शांत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उस विदेशी नागरिक को काबू किया। वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं।
Share Market Live: Nifty Holds Strong at 25,500 as IT and Oil & Gas Lead ...
25 Years of Kareena Kapoor Khan: From Queen to Chennai Express, Superhit Films Rejected by ...
IPL 2025 : 'अब समय आ गया है जब...', रिटायरमेंट के सवाल पर ...
IPL 2025 : Vaibhav Suryavanshi ने धोनी के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत