China COVID-19: चीन में कोविड महामारी से एक हफ्ते में 13 हजार मौतें हुई है| जीरो-कोविड पॉलिसी के अचानक समाप्त किए जाने के बाद चीन में 8 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच लगभग 60,000 मौतें हुई थीं| अस्पतालों में क्रिटिकल केयर की जरूरत वाले कोविड मरीजों की संख्या भी चरम पर है|
चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अस्पताल में भर्ती 681 मरीजों की मृत्यु कोरोनावायरस संक्रमण के कारण हुई| सांस न ले पाने के वजह से और अन्य लक्षणों से 11,977 लोगों की मौत हुई| आपको बता दें कि इन आंकड़ों में घर में हुई किसी भी मौत को शामिल नहीं किया गया है| चीन के आधिकारिक आंकड़ों पर WHO और अन्य देशों ने सवाल भी उठाए हैं| चीन की स्थिति भविष्य में और भयावह होती दिख रही है| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकांश आबादी पहले से ही संक्रमित हो चुकी थी|
चीन ने दिसंबर के पहले हफ्ते में सख्त जीरो कोविड पॉलिसी खत्म कर दी थी। यह पॉलिसी कोरोना की पहली लहर से लागू थी। चीन में कोविड पॉलिसी का जमकर विरोध हो रहा था। जिनपिंग सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म करने का बड़ा फैसला किया जिसके बाद चीन में कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली। आपको बता दें कि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
Thailand-Cambodia Conflict: US President Donald Trump Urges Ceasefire, Halts Trade Talks ...
India China News: भारत का चीन पर बड़ा फैसला, चीन के नागरिकों को ...
Brahmaputra Dam China : अरुणाचल के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का बड़ा ...
NATO Warns India: US Threatens to Impose 100% Tariff on Russian Oil Buyers, What India ...