लोकजनशक्ति पार्टी में फूट पड़ चुकी है और अब चिराग पासवान ने भी चाचा शुपति कुमार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार और चाचा शुपति कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चाचा के धोखे के बाद मैं अनाथ हो गया हूं। चिराग ने कहा कि नीतीश कभी नहीं चाहते कि एक दलित आगे बढ़े।
चिराग पासवान ने कहा कि, “हमलोगों ने गठबंधन से अलग होकर मजबूती से चुनाव लडा। चुनाव से पहले जब पापा अस्पताल में थे तब भी जेडीयू के कुछ लोग मेरी एलजेपी को तोडने की कोशिश कर रहे थे। मुझे याद है जब पापा ICU में थे तब भी उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं से बातचीत में कहा था कि मीडिया में कुछ लोग इस तरह की भ्रामक खबरें आ रही हैं कि पार्टी टूट रही है। उन्होंने चाचा को भी इस संदर्भ में कहा था।”
चिराग पासवान नेआगे कहा कि, “मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट बिहार के हर जिले से सुझाव लेकर तैयार किया था। उसे स्वीकारने से इनकार कर दिया गया। किसी भी गठबंधन में इस तरह से काम नहीं होता है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से ही सरकारें बनती और चलती हैं। मुझे 7 निश्चय पर भरोसा नहीं है। मैंने पार्टी के समर्थन से यह निर्णय लिया था। मेरे चाचा सहित जिन लोगों को संघर्ष की राजनीति नहीं करनी थी उन लोगों ने उस दौरान भी इसका विरोध किया था। मेरे चाचा ने चुनाव प्रचार में भी कोई भूमिका नहीं निभाई।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Children's Day 2021: Know why do we celebrate children's day, its History, and Significance on ...
Uttar Pradesh Elections : किसान नेता Rakesh Tikait ने Owaisi को बताया BJP ...
Happy Birthday Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की कुछ बेहतरीन शायरी, यहां ...
अंतिम सांसें गिन रहे लावारिस लाशों के मसीहा, 1 साल बाद भी नहीं ...