Uttar Pradesh के CM Yogi Adityanath गुरुवार को Basti स्थित Munderava Sugar Mill का inaugurated किया। इसके साथ ही 21 सालों से बंद पड़ी यह चीनी फिर से चालू हो गई है। इस मिल को चालू कराने को लेकर 2002 में हुए आंदोलन में तीन किसान मारे गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मिल के उद्घाटन के बाद मारे गए तीन दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं सीएम योगी आदित्य नाथ ने बस्तीर की मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में जनसभा को सम्बो्धित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्हों ने कहा कि SP,BSP, Congress ने किसी की नहीं सुनी। नेता जाति के नाम पर अपना घर भरते रहे। उन्होंने चीनी मिल चालू होने पर किसानों को बधाई दी। कहा कि 20 साल पहले मिल बंद हुई थी। इस दौरान विरोधी पार्टियों की सरकारों में इसे चालू कराने के बारे में किसी ने नहीं सोचा। इस मौके पर CM ने 116 करोड़ की 49 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंेने कहा कि बस्ती में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो चुका है। इसे महर्षि वशिष्ठ का नाम दिया गया। पूर्ववर्ती सरकारों में 29 चीनी मिलें बंद हुई थीं। अब उन्हेंे चलाने का अभियान चल रहा है। गन्नात किसानों को लक्ष्य करते हुए सीएम ने कहा कि 76 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका। पिछले सरकार के समय का बकाया भी देंगे। जो भुगतान नहीं करेंगे उनकी नीलामी शुरू कर भुगतान देंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार Farmers के लिए कई योजनाएं चला रही है। BJP की स्पष्ट दृष्टि है कि विकास से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं का विकास करेंगे।