CM Yogi in Bijnor : 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिजनौर पहुंचे। यहां सीएम योगी का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते के साथ अनपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी की पहचान दंगों के लिए होती थी। दंगा करनेवालों को राजनैतिक संरक्षण भी मिलता। सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है।
सीएम योगी ने कहा कि विकास की पहली शर्त सुरक्षा होती है। इसलिए हमारी सरकार ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। हमारी संवेदना किसी माफिया अपराधी के प्रति बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ सुरक्षा का वातावरण बना तो वहीं दूसरी और गुंडे और माफिया का सफाया हो गया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये वीडियो…