Jhansi Medical College Hospital: झांसी की घटना को लेकर नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। उस मां के आंसू और भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जिसने अपनी औलाद को खो दिया है। ये हादसा नहीं ये संस्थागत हत्या है। ये बांटो और काटो की बात करते हैं, योगी आदित्यनाथ ने शादी नहीं की ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है, न्होंने संन्यास लिया ये भी व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन काश उनके बच्चे होते तो वो ये जान पाते बच्चा खोने का क्या दर्द होता है, वो इसे समझ पाते।”
Weather Update : Delhi-UP-Bihar समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी ...
Weather Update: Heavy Rains Cause Waterlogging in Delhi-NCR, 4 Killed Due to Storm ...
Weather Update: Heavy Rain And Hailstorms In Delhi, UP, Rajasthan; IMD Issues Yellow Alert In ...
Weather Update: IMD Issues Yellow Alert For Rain and Storms In Delhi, UP, Bihar, Rajasthan, ...