Coolie Movie : रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट बनी इस फिल्म के लिए एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक ने मोटी रकम वसूल की है। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने एक्टर से कंपेयर करते हुए अपनी फीस का खुलासा किया है। लोकेश कनकराज ने फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। लोकेश कनकराज ने इस बात को लेकर भी सफाई दी है कि उन्होंने इतनी फीस क्यों चार्ज की।
द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए लोकेश कनकराज ने कहा, ‘आप उतने ही अच्छे होते हैं जितनी आपकी पिछली फिल्म अच्छी होती है। अगर कोई मेरी 50 करोड़ की सैलरी के बारे में पूछता है, तो वो पिछली फिल्म ‘लियो’ की कामयाबी की वजह से होता है।' उन्होंने आगे कहा कि वो रजनीकांत सर की फीस पर बात नहीं करना चाहते, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे 50 करोड़ रुपये तो मिलने ही चाहिए। मैं इस पर टैक्स भी देने वाला हूं। मैंने ‘कुली’ फिल्म के लिए अपनी जिंदगी के दो साल दिए हैं। फिल्म का बजट 400 करोड़ है और इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘कुली’ में जहां रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन और रेबा मोनिका जॉन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं तो वहीं वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। ऋतिक रोशन ने वॉर 2' के लिए 48 करोड़ और जूनियर एनटीआर ने 30 करोड़ रुपये की फीस ली है। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह छठी फिल्म होने वाली है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि दोनों में से कौनसी बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है।
South Cinema : Coolie फिल्म का दूसरा सॉन्ग रिलीज, पूजा हेगड़े की अदाओं ...
Coolie Movie : आमिर खान अब साउथ इंडस्ट्री में मचाएंगे धमाल, रजनीकांत के ...
Upcoming South Indian Movies : ‘गेम चेंजर’ से लेकर ‘सालार पार्ट-2’ तक, साल ...
Coolie : रजनीकांत की फिल्म में आमिर खान की एंट्री, इस दिन से ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत