Coronavirus की चपेट में पूरा देश है. 21 दिन का Lockdown है और लोगों को हाथ धोने और बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. हर कोई अपनी सुविधानुसार बचाव के उपाय कर रहा है. कुछ लोग Mask पहन रहे हैं. लेकिन, खबरें ये भी है कि Mask कहां से खरीदें. Market में Supply कम है. ऐसे में क्या घर पर Mask बनाकर यूज कर सकते हैं... यही सवाल मंगलवार को Health Ministry की ब्रीफिंग में भी पूछा गया... सुनिए मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने क्या कहा- अगर आप स्वस्थ हैं तो उस स्थिति में आपको मास्क पहनने की ज़रूरत तभी है जब आप किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हों.अगर आपको सर्दी है या फिर खांसी आ रही है तो मास्क पहनें.कुछ लोगों को लगता है कि मास्क पहन लिया तो सुरक्षित हो गए लेकिन ऐसा नहीं है. मास्क पहनना कभी कारगर साबित होगा जब आपके हाथ भी साफ़ रहें. समय-समय पर अपने हाथ साफ़ करते रहें और हाथ साफ़ करने के लिए एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सोप या सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करें. #CoronavirusUpdate #FaceMask #DainikJagran..