Coronavirus latest Updates: कोरोनावायरस वैक्सीन कोवैक्सीन (Coronavirus vaccine Covaxin), जिसका बच्चों (Covaxin for children ) के ऊपर ट्रायल किया गया था, उसके इमरजेंसी उपयोग (Covaxin Emergency Use) की मंजूरी जल्द मिल सकती है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने 2 से 18 साल तक के बच्चों के ऊपर हुए ट्रायल के डाटा को डीसीजीआइ (DCGI) को सौंप दिया है। सब कुछ ठीक रहा हाते बच्चों को लिए कोवैक्सीन की जल्द मंजूरी मिल जाएगी। वहीं पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,842 नए मामले सामने आए। वहीं 25,930 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 244 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई। अब भारत में एक्टिव केस 2,70,557 रह गए हैं। जो कि 199 दिनों के अंदर सबसे कम एक्टिव केस हैं। केरल में पिछले चौबीस घंटों में 13, 217 नए केस सामने आए, वहीं 121 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में 2,696 नए केस सामने आए, 49 लोगों की जान कोरोना के कारण चली गई। कर्नाटक में 636 नए मामले सामने आए, 4 लोगों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई। तमिलनाडु में 1578 नए कोविड केस सामने आए, 24 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 865 नए मामले सामने आए, 9 लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में 761 नए केस सामने आए, वहीं 9 व्यक्क्तियों की मौत कोविड के कारण हुई है। मिजोरम में 1276 नए केस सामने आ, वहीं 3 लोगों की जान चली गई।
Rahul Gandhi Court Hearing: Congress MP to Appear in MP MLA Court Over Alleged Remarks ...
Bharat Bandh : बिहार चुनाव से पहले क्या लालू यादव जाएंगे जेल? RJD ...
Bharat Bandh Update : भारत बंद में Indian Railway, School, Bank Closed ...
Cabinet Approves Khelo Bharat Niti 2025: India बनेगा Global Sports पावर? ...