Coronavirus का असर Austria, Switzerland, Pakistan में भी, Iran ‪Vice President और Mongolia president ने भी कराई जांच

Publish Date: 28 Feb, 2020
 
Coronavirus Live Updates : कोरोना वायरस(Coronavirus ) का असर शुरुआत में केवल चीन (Coronavirus china)में दिख रहा था, लेकिन अब इसने अपने पैर दुनिया के दूसरे देशों में भी पसार दिए हैं। नाइजीरिया (Coronavirus nigeria) में पहला कोरोना वायरस का केस सामने आया, वहीं न्‍यूजीलैंड (Coronavirus New zealand) और लिथुआनिया (Coronavirus lithuania), बेलारुस (Coronavirus belarus) में भी पहला कोरोना वायरस के इंफेक्‍शन के मामले सामने आये हैं। नीदरलैंड में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। वहीं वेल्‍स में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ चुका है। वेल्‍स में जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, वह वह इटली से वापस आ रहा था। अब तक यूके में कुल 17 मामले कोरोना वायरस के सामने आये हैं। दक्षिण कोरिया में 315 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ गये हैं, इस तरह कुल मामले दक्षिण कोरिया में 571 हो चुके हैं। स्विटजरलैंड में सरकार ने उन सभी आयोजनों पर बैन लगा दिया है, जिनमें लोगों की संख्‍या 1000 से ज्‍यादा होगी। टोकियो में डिजनी पार्क को अगले दो सप्‍ताह तक बैन कर दिया है। वहीं पाकिस्‍तान में भी दो कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं रुस ने तो ईरान के लोगों की एंट्री देश में बैन कर दी है। ईरान में कोरोना वायरस का असर बहुत ज्‍यादा दिख रहा है। ईरान में अकेले 245 लोग कोरोना वायरस के इंफेक्‍शन के शिकार हुए हैं। इनमें 26 लोगों की मौत हुई है। वैसे ईरान इस वायरस का वीआईपी लोगों पर दिखा है। ईरानी उपराष्‍ट्रपति मसोमेह इब्‍तेकार जांच में कोरोना वायरस की पॉजीटिव पाईं गईं। उनके अलावा ईरान की संसद सदस्‍य मोजताबा जोलनुर, महमूद सदेगी जैसे लोग भी कोरोना वायरस से पीडि़त पाये गये हैं। ईरान के डिप्‍टी हेल्‍थ मिनिस्‍टर ईराज हरीची भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। वहीं ईरान से वापस लौटे ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्‍सेंडर शैलेनबर्ग को भी स्‍वदेश लौटने पर कोरोना वायरस का इंफेक्‍शन दिखने पर जांच की गई है।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept