Coronavirus: UP, Delhi समेत इन राज्यों में COVID से निपटने की तैयारी, देशभर में Corona Mock Drill

Publish Date: 27 Dec, 2022 |
 

Coronavirus Update: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए (27 दिसंबर) देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 मॉक ड्रिल कराया गया। इस मॉक ड्रिल को कराने का मकसद इक्विपमेंट, प्रोसेस और मेन पावर से जुड़ी तैयारियों को परखना था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की देखरेख में कराई गई मॉक ड्रिल

पिछले 2 सालों में कोरोना के पीक पर पहुंच जाने की स्थिति में बिगड़ते हालातों की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन पूरा अलर्ट है। भारत सरकार इस बार कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों को पूरी तरह से टाइट रखना चाहती है। जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोविड से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। उनकी देखरेख में मॉक ड्रिल कराया गया। 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept