दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन कोविड की महामारी को लेकर एक मीटिंग की थी जिसके बाद उन्होेंने जानकारी साझा करते हुए कोविड के मामलों के बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना का नाया वैरिएंट तीव्र नहीं है। इससे पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं एक्सपर्ट की मानें तो नया वैरिएंट फेफड़ों पर असर नहीं कर रहा है। इसमें लंबे समय तक सूखी खांसी की समस्या देखी जा रही है। मरीज़ों को ऑक्सीजन की ज़रुरत नहीं पड़ रही है।