COVID-19 Update: कोविशील्ड के लिए भारत को कच्चा माल तत्काल भेजने के लिए तैयरा हुआ अमेरिका – Watch Video

Publish Date: 26 Apr, 2021 |
 

 

COVID-19 Update: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबर आई है कि वैक्सीन के लिए जरूरी कच्चे को मुहैया करने से इनकार कर रहा अमेरिका अब तैयार हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोरोना महामारी से लड़ाई के खिलाफ भारत को इमरजेंसी सहायता मुहैया के लिए तैयार हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और भारतीय सुरक्षा सलाहकार के बीच हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने ऐलान किया है कि कोविशील्ड वैक्सीन के लिए जरूरी कच्चा माल देने पर सहमति जताई है।

दोनों देशों के एनएसए के बीच फोन के बीच हुई बात के बात बयान जारी किया गया है। अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के भारतीय निर्माण के लिए तत्काल आवश्यक कच्चे माल के स्रोतों की पहचान की है जो तुरंत भारत के लिए उपलब्ध होगी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा, जिस तरह भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को सहायता भेजी थी, क्योंकि हमारे अस्पताल महामारी के शुरुआती दौर से जूझ रहे थे। उसी तरह से अमेरिका भी भारत की मदद करने के लिए तैयार खड़ा है।

भारत में ब्रिटिश उच्‍चायुक्‍त एलेक्‍स एलिसने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें ब्रिटिश उच्‍चायुक्‍त हिंदी में बोलते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में वह कह रहे हैं- मुश्किल के इस वक्‍त में यूके भारत के साथ है। प्रधानमंत्री बोरिक जॉनसन ने भारत को वेंटिलेटर्स और ऑक्सिजन कंसट्रेटर्स भेजने का फैसला लिया है। कोरोना से इस जंग में यूके भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के 3.50 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसारदेश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 73 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,52,991 में नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है। इस दौरान  2,19,272 मरीज ठीक हो गए और 2,812 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,95,123 हो गई है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept