Covid Update : दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में फिर एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के नए वैरियंट के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी का स्वास्थ्य महकमा सावधान हो गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना जंक्शन और एयरपोर्ट समेत विभिन्न अस्पतालों में कोरोना की जांच तेज कर दी है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 8 लोगों की कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 6 से मरीज पटना के ही रहने वाले हैं।
कोविड के मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना से संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। वहीं, पटना की एक किशोरी समेत स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मंगलवार को मिले हैं। अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय ने बताया, “सिविल सर्जन स्तर से मिले नौ नमूनों में वायरोलाजी लैब में हुई जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…