Olympics 2028 में क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब खेले जाएंगे मुकाबले?

Publish Date: 15 Jul, 2025
Olympics 2028 में क्रिकेट शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब खेले जाएंगे मुकाबले?

Cricket schedule in Olympics 2028 : क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ओलंपिक 2028 क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में मेडल मैचों की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। आखिरी बार साल 1900 पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। तब सिर्फ दो टीमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था। उस मुकाबले में ब्रिटेन नें जीत दर्ज की थी। इसके बाद क्रिकेट को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया। अब फिर एक बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है।  

कहां होंगे मुकाबले? 

जानकारी के अनुसार, ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मुकाबले लॉस एंजिल्स से करीब 50 किलोमीटर दूर पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। क्रिकेट का यह रोमांच 12 जुलाई, 2028 से शुरू होगा, जबकि गोल्ड मेडल के मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। कुल मिलाकर, ओलंपिक 2028 में 16 दिनों तक क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि महिला और पुरुष वर्ग में कौन सी टीमें गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहती हैं। हालांकि, इसके लिए अभी लगभग तीन साल का इंतजार करना होगा। भारतीय पुरुष और महिला टीमें इस ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार के तौर पर हिस्सा लेती नजर आएंगी।

हर दिन खेले जाएंगे दो मैच 

ओलंपिक 2028 में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों में, पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड होगा, जिसका अर्थ है कि कुल 180 खिलाड़ी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे। प्रतियोगिता का प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है कि ज्यादातर दिनों में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को भरपूर रोमांच मिलेगा। हालांकि, यह भी उल्लेखनीय है कि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। यह शेड्यूल खिलाड़ियों और प्रशंसकों, दोनों के लिए एक रोमांचक अनुभव सुनिश्चित करेगा।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept