Mohammed Shami Arjun Award: साल 2023 के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार मोहम्मद शमी को दिया। शमी ने वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 24 विकेट लेकर वह नम्बर एक के पायदान पर रहे। हालांकि शमी को विश्व कप के शुरुआती मैचों को खेलने का मौका नहीं मिला था। बावजूद इसके उन्होंने 24 विकेट लिए।
विश्व कप में मोहम्मद शमी ने टीम इंडियो को फाइनल तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या की चोट के बाद उन्हें टीम में जगह मिली। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी 58 वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया है। इस खबर के बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...