CSK vs RCB : आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी फिर एक बार सुर्खियों में बने हुए हैं। आरसीबी के खिलाफ धोनी ने जो किया, उसकी फैंस को उम्मीद भी नहीं थी। जब टीम को उनकी जरूरत थी, उसके बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए काफी देर से आए। सही मायने में कहा जाए तो जब तक वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए, तब तक मैच खत्म हो चुका था। एक गेंदबाज के तौर के तौर पर खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन उनसे पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए। इस फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में 17 साल बाद हराया, जो 2008 के बाद पहली जीत है। आरसीबी ने चेन्नई को 50 रनों से हराया। मैच में हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन एमएस धोनी के नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, जबकि उनके अनफिट होने की कोई खबर नहीं थी। सीएसके के 6 विकेट 80 रन पर गिर चुके थे। तभी सबको उम्मीद थी कि धोनी बल्लेबाजी के लिए आएंगे और मैच को संभालने की कोशिश करेंगे, लेकिन सबको चौंकाते हुए अश्विन बल्लेबाजी के लिए आ गए और धोनी ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे। अश्विन ने 8 गेंदों में 11 रन बनाए। जब टीम का स्कोर 99 पर 7 विकेट हो गया और सीएसके हार रही थी, तब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे।
धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब तक मैच लगभग सीएसके के हाथ से निकल चुका था, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाकर दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। ऐसा लग रहा था कि धोनी भी हार मान चुके थे, लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में कुछ शानदार शॉट्स खेलकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। लेकिन उनकी शानदार पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
MS Dhoni Interview : धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, ...
IPL 2025 : दिल्ली और चेन्नई में से कौन मारेगा बाजी? ऐसी हो ...
IPL 2025 : धोनी के आउट होते ही लड़की के क्यूट रिएक्शन ने ...
IPL 2025 : धोनी ने रचा इतिहास, 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव को ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत