IPL 2024 CSK vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराना आरसीबी के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ऐसे में सीएसके के इरादे काफी बुंलद होंगे। आईए जानते हैं कि चेपाक स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है।
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेपॉक स्टेडियम में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 में ही जीत मिली है, जबकि 7 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके के खिलाफ बैंगलोर का रिकॉर्ड इस स्टेडियम में और भी ज्यादा खराब है। चेपाक स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी की कुल 7 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें 6 बार आरसीबी को हार मिली है और सिर्फ 1 बार ही टीम ने जीत दर्ज की है। साल 2008 यानी 16 पहले आरसीबी ने चेपाक स्टेडियम में चेन्नई को पहली और आखिरी बार हराया था। इसके बाद जब भी इस स्टेडियम दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है, तब-तब बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है।
साल 2019 में दोनों टीमें के बीच इस स्टेडियम आखिरी बार मुकाबला खेला गया था, जिसमें सीएसके ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था। इसके अलावा आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम में आखिरी मुकाबला साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 20 बार जीत दर्ज की है। वहीं, आसीबी को सिर्फ 10 बार ही जीत मिली है जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था।
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान), मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, अरावेली अवनीश।
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान) , यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वपनिल सिंह, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, मनोज भांडगे, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर।
IPL 2024 में ये 5 बल्लेबाज रहे सबसे बड़े Flop, टीम को हार ...
IPL 2024 Prize Money : चैंपियन KKR हुई पैसों की बारिश, जानें किसे ...
IPL 2024 Winner : तीसरी बार चैंपियन बनी KKR, फाइनल में SRH को ...
IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत