चक्रवाती तूफान ‘वायु’ का कहर झेलने की तैयारी के बीच एक राहत के खबर आई है.. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अरब सागर की ओर से उठा चक्रवाती तूफान 'वायु' ने रातभर में अपना रास्ता बदल लिया है....अब चक्रवात ने समुद्र की ओर रुख कर लिया है....पहले गुजरात के कई तटीय इलाकों में असर दिखने की आशंका थी लेकिन अब तटीय इलाकों से ही छू कर वायु तूफ़ान निकल सकता है. IMD, अहमदाबाद की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने दावा किया है कि वायु चक्रवात गुजरात के तट तक नहीं पहुंचेगा... वह वरावल (पोरबंदर) के पास से होता हुआ गुजर जाएगा...हालांकि उनका कहना है कि इससे तटीय क्षेत्रों को इससे नुकसान जरूर पहुंचेगा, क्योंकि वहां काफी तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश भी हो रही है...साथ ही इस दौरान हवा की रफ्तार 135 से 160 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसका सीधा असर दियू, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका पर पड़ेगा.
Fangal: चेन्नई में तूफान फंगल के कारण बाढ़, अस्पतालों और घरों में भरा ...
Cyclone Fengal : चक्रवात ‘फेंगल’ ने दी दस्तक, Tamil Nadu-Puducherry में तेज बारिश ...
Weather Alert: Chilling Cold Grips North India, Yellow Alert For Dense Fog In Delhi-NCR, UP, ...
Cyclone Fengal: Heavy Rainfall Expected In Tamil Nadu, 7 NDRF Team Deployed ...