हर साल की तरह इस बार भी मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani ) का Calendar लॉन्च हुआ । डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani ) के इस कैलेंडर लॉन्च के 21वें एडिशन में कई Bollywood Celebrities को जगह मिली और कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस इवेंट में शिरकत भी की । Actress Bhumi Pednekar, Sunny Leone जहां हॉट अंदाज में पहुंची । वहीं Evergreen Actress Rekha और Vidya Balan इंडियन अवतार में पहुंची ।आपको बता दें कि डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani ) अपने फैशन फोटोग्राफी को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और इनकी तस्वीरें जब बाहर निकल कर आती हैं, तो सोशल मीडिया छा जाती हैं। डब्बू हर साल एक कैलेंडर जारी करते हैं और इस साल उनके बॉलिवुड कैलेंडर को 21 साल हो गए है।
#DabbooRatnaniCalendar #BhumiPednekar #SunnyLeone #HerZindagi