Dance Viral Video: शादियों का सीजन शुरु हो गया है ऐसे में दुल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदारों की डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। अभी हाल में ही ऐसी ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दुल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री होती है और दोनों डांस करते हुए आते हैं। दोनों का डांस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। दुल्हा-दुल्हन ने रंगीलो मारो ढोलना पर ऐसा डांस किया कि सब देखते रह गए।
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं दोनों और काफी संख्य में लोग खड़े हैं और सामने एक गेट है। तभी गेट खुलता है और जोश से भरपूर दूल्हा-दुल्हन आते हैं। इसके बाद दोनों डांस करने लगे। उनके साथ खड़े लोग भी उनका होसला बढ़ा रहे हैं। दोनों ‘रंगीलो मारो ढोलना’ के गाने पर डंास करते नजर आए। दोनों की जोड़ी भी बहुत अच्छी लग रही है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
दुल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टगा्रम प्लेटफॉर्म पर love.still.films नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिख है, You aren’t allowed to watch this more than once. इसे अभी तक कई लोगों ने देखा है। वहीं 782,833 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो पर काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। और इस डांस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Celebrity Fitness: Urvashi Rautela’s Workout and Diet Routine For Toned and Fit Body ...
Cricket News : Virat Kohli-Rohit Sharma के ODI Career पर BCCI ने दिया ...
Celebrity Fitness: TV Actress Bhavika Sharma’s Workout & Diet Routine to Stay Fit and Active ...
International Dance Day: Bollywood Actors Who Started Their Career as Background Dancers ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत