Tech tips and tricks: गूगल ने शुक्रवार को दुनिया भर के एंड्रॉयड यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए गूगल मैप्स पर डार्क मोड फीचर रोलआउट कर दिया है। पिछले साल सितंबर से कंपनी Google Maps के लिए डार्क मोड फीचर का टेस्ट कर रही थी। हालांकि Google Maps को पूरी दुनिया के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे Google Maps के लिए डार्क मोड फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद है। डार्क मोड का मतलब नाइट मोड से है। Google Maps के लिए डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल यूजर की आंखों को आराम देने और मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए किया जाता है। डार्क मोड फीचर के ज़रिये आपकी आँखों पर ज़ोर काम पड़ेगा। और आपकी आँखे थका थका महसूस नहीं करेंगी।
Google Maps में Dark Mode कैसे एक्टिव करें
1. डार्क थीम या डार्क मोड को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने मैप आइकन को गूगल मैप्स में ऊपरी दाएं कोने में टैप करना होगा ।
2. इसके बाद कॉन्फिगरेशन लिस्ट में थीम सेटिंग्स पर टैप करना होगा ।
3. सेटिंग्स पर टैप करने के बाद आपको डार्क मोड को एक्टिव करने वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
4. Dark Mode फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एंड्रॉयड ओएस का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
5. लेटेस्ट वर्जन यानी 10.61.2 वर्जन डाउनलोड करना होगा ।
गूगल मैप्स में 'ग्रे कलर'
1. डार्क मॉडल फीचर्स के साथ गूगल ने गूगल मैप्स में बैकग्राउंड के लिए ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया है।
2. गूगल मैप्स में सड़क के नाम 'ग्रे कलर' की एक हल्की शेड में नजर आएंगे।
3. जिससे महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को यूजर्स आसानी से देख सकते हैं।
Indian Government Expresses Concern To Elon Musk Over Grok’s Abusive Hindi Slangs ...
Only These Three Indian Have Made It To The List Of Google's Most Searched Actors ...
Pixel Watch 3 Review : फिटनेस फ्रीक के लिए बेस्ट ऑप्शन, जानें क्या ...
Pixel Buds Pro 2 Review : Tensor A1 चिपसेट के साथ आने वाले ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत